Team India New Sponser: MPL is the new kit sponsor of the Indian cricket team | Oneindia Sports

2020-11-02 86

Fantasy gaming platform Mobile Premier League’s subsidiary arm ‘MPL Sports Apparel and Accessories’ is the new kit sponsor of the Indian cricket team for a period of three years. A member of the Apex Council confirmed the development on Monday that BCCI has inked the apparel and merchandise deal with MPL, replacing Nike.It is learnt that BCCI will also get 10 percent of the royalty from the sale of merchandise.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और एमपीएल ने टीम इंडिया के किट स्पॉन्सरशिप के लिए तीन साल का करार किया है। यह करार नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 तक के लिए है। इससे बोर्ड तीन साल की अवधि में प्रति मैच 65 लाख रुपये कमाएगा। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए, बोर्ड के एक के सदस्य ने इसकी पुष्टि की और एमपीएल के साथ करार को लेकर पूरी जानकारी दी।बोर्ड के सदस्य ने कहा, 'हां, हमने एमपीएल के साथ नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 तक के लिए एक करार किया। किट स्पॉन्सरशिप राशि प्रति मैच 65 लाख रुपये है। मर्केंडाइजिंग प्रति वर्ष 3 करोड़ रुपये की होगी। इसके साथ ही रॉयल्टी प्रति सीजन में नेट सेल्स का 10 प्रतिशत होगी।'

#TeamIndia #Sponsor #MPL